सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शायरी-जिंदगी हर मोड़ पर इम्तिहान लेती है

1.ज़िंदगी हर मोड़ पर इम्तिहान लेती है  जिसका हल बड़ा मुश्किल ऐसे सवाल देती है कभी मुस्कुराती है जिंदगी कभी मुश्किलों में डाल देती है 2. आती हो मिलने तो जाती हो क्यों, सच बताओ सनम सताती हो क्यों, प्यार ऐसे करो कि छलक जाए आंसू ,ग़म  के नहीं खुशी के मगर 3. दिल से निकली आवाज को लिख देते हैं किताबों में आज भी जीते हैं तेरे वादों में कुछ भी कर जाएंगे हम जाने मन खोट मत रखना अपने इरादों में 4. तुम्हारी बातों पर कोई भरोसा नहीं तुम पर भी कोई भरोसा नहीं दिल को समझाता हूं उसकी बातों पर एतबार न कर दिल पागल है उसके प्यार को क्षण भर के लिए भूल पाती नहीं 5. आजमाएंगे किस्मत मोहब्बत की दुनिया में उतर कर कभी, मुझे पता है प्यार का मजा लेने के बाद कहते हैं प्यार न करना कभी 6.रूठ कर जा रही हो तो रूठ कर जाओ मगर यह सोचकर जाओ दोबारा हम न मिलेंगे यह रिश्ते हैं जिंदगी भर के लिए इसे तोड़ दोगी तो यह रिश्ते फिर न जुड़ेंगे

शायरी-हम उनसे बहुत प्यार करते हैं

1.हम उनसे बहुत प्यार करते हैं उनके ख्वाबों ख्यालों में दिन-रात रहते हैं पहले तो वह मोबाइल पर बात कर लिया करते थे आज कल वो स्विच ऑफ रहते हैं 2. बेदर्द दिल की दास्तान सुनाऊंगा कभी फुर्सत में नए दोस्त मिलते ही साली धोखा दे गई मोहब्बत में 3. रोज एक नया तरीके से मुझे सताने लगी हैं जब हम उनके दीवाने हुए वह और भाव खाने लगी जब आती है बात बात पर वह अंगूठा दिखाने लगी 4. चांदनी रात है गर्म मौसम मे ठंडी हवा जो चली मौसम सुहाना हो गया वह पूरी बोतल पी के शराब के नशे में टल्ली हो गई खेलता रहा उसकी नाजुक तसल्ली हो गई 5. पास आ जाओ तुम को चाहने लगा हूं खुदा से तुम्हे मांगने लगा हूं दिन-रात आपके साथ जीने के ख्वाब सजाने लगा हूं जिंदगी में नई उमंगे जगाने लगा हूं 6. बागों में फूल न होते तो बगीचे को महकाता कौन है अगर तुम न होती तो जीने की आस जगाता कौन हो जाना चाहता हूं उम्र भर के लिए तुम न होती तो अंधेरी जिंदगी में रोशनी फैलाता कौन

शायरी-जिंदगी से कहता हूं

1.ज़िंदगी से कहता हूं मुझसे रूठा न करो फिर भी ज़िंदगी मुझसे रूठ जाती है एक पल के लिए मुस्कुराता हूं फिर गमों में डूब जाता हूं 2. हम खुशनसीब हैं आप मेरे करीब हैं ज़िंदगी कट गई आपकी ख्वाबों में इसलिए हम गरीब होकर भी सोचते हैं हम अमीर हैं 3. यह मेरा दिल है कि क्या है हर हसीनों पर टूट पड़ता है आधा पागल है मेरा दिल आधा बेवकूफ लगता है 4. कभी प्यार से बाहों में समा गई कभी झगड़ा गुस्सा करके तनहाई बढ़ा गई जिंदगी में कभी झूठा कभी सच्चा बरसा गई कहर बड़ा अच्छा लगा PK तेरे प्यार का मीठा जहर 5. पर्वत की ऊंचाई से गिर के संभल गया शादी हुई तो प्यार का मौसम बदल गया पहले तो मुझसे मीठी-मीठी बात किया करते थे आजकल उनका तेवर बदल गया 6. लाख कोशिश के बाद भी तुमको भुला न सका जीने का सहारा जाम है अब तो किताबों में मन नहीं लगता अगले महीने मेरा इम्तिहान है