1.ज़िंदगी से कहता हूं मुझसे रूठा न करो फिर भी ज़िंदगी मुझसे रूठ जाती है एक पल के लिए मुस्कुराता हूं फिर गमों में डूब जाता हूं
2. हम खुशनसीब हैं आप मेरे करीब हैं ज़िंदगी कट गई आपकी ख्वाबों में इसलिए हम गरीब होकर भी सोचते हैं हम अमीर हैं
3. यह मेरा दिल है कि क्या है हर हसीनों पर टूट पड़ता है आधा पागल है मेरा दिल आधा बेवकूफ लगता है
4. कभी प्यार से बाहों में समा गई कभी झगड़ा गुस्सा करके तनहाई बढ़ा गई जिंदगी में कभी झूठा कभी सच्चा बरसा गई कहर बड़ा अच्छा लगा PK तेरे प्यार का मीठा जहर
5. पर्वत की ऊंचाई से गिर के संभल गया शादी हुई तो प्यार का मौसम बदल गया पहले तो मुझसे मीठी-मीठी बात किया करते थे आजकल उनका तेवर बदल गया
6. लाख कोशिश के बाद भी तुमको भुला न सका जीने का सहारा जाम है अब तो किताबों में मन नहीं लगता अगले महीने मेरा इम्तिहान है
2. हम खुशनसीब हैं आप मेरे करीब हैं ज़िंदगी कट गई आपकी ख्वाबों में इसलिए हम गरीब होकर भी सोचते हैं हम अमीर हैं
3. यह मेरा दिल है कि क्या है हर हसीनों पर टूट पड़ता है आधा पागल है मेरा दिल आधा बेवकूफ लगता है
4. कभी प्यार से बाहों में समा गई कभी झगड़ा गुस्सा करके तनहाई बढ़ा गई जिंदगी में कभी झूठा कभी सच्चा बरसा गई कहर बड़ा अच्छा लगा PK तेरे प्यार का मीठा जहर
5. पर्वत की ऊंचाई से गिर के संभल गया शादी हुई तो प्यार का मौसम बदल गया पहले तो मुझसे मीठी-मीठी बात किया करते थे आजकल उनका तेवर बदल गया
6. लाख कोशिश के बाद भी तुमको भुला न सका जीने का सहारा जाम है अब तो किताबों में मन नहीं लगता अगले महीने मेरा इम्तिहान है