सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Love shayari photos

Hindi shayari shayari love shayari shayari Love shayari shayari Love shayari

Hindi shayari photos manoj kumar

फासलों में प्यार की उम्मीद बाकी रह गई

फासलों में प्यार की उम्मीद बाकी रह गई करीब उसको लाने की आस बाकी रह गई जिसके बिना जिंदगी का गुजारा हो नहीं सकता वह प्यास बाकी रह गई व्यवस्था बिगड़ जाती है जब कोई दिल तोड़कर जाता है जान निकल जाती है जब कोई हमसफर बनने का वादा करें अधूरा छोड़कर कहीं और निकल जाए

शायरी-दिल के दर्द को बयान

                      Shayari   दिल के दर्द को बयान करने से कोई फायदा नहीं उसके दिल में जरा सी मोहब्बत नहीं है नफरतों की लौ जल रही है मेरा कसूर क्या है अभी तक समझ नहीं पाया बेवफा क्यों हुई कारण ढूंढने में लगा हूं किसी दुखी और मजबूर इंसान को देखकर कोई खुश हो तो समझ लेना उससे क्रूर व्यक्ति दुनिया में दूसरा और कोई नहीं हो सकता

शायरी-तन्हाई में मेरा दम घुट रहा है

तन्हाई में मेरा दम घुट रहा है कोई वफा का दरिया मिले जिसमें डूब जाए जो ऐसे हालात बने रहे गम इतना है जनाजा निकलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा  मैं एक-एक पैसा जुटाता रहा घर परिवार बनाता रहा खुशियों में गुजरी जिंदगी भाग्यवान हूं जो खुदा ने इतना दिया है मोहब्बत के नाम पर धोखा मिला है कांटो का चुभन दर्द मिला है काश वक्त रहते उनके इरादों को समझ सका होता जिंदगी में इतनी ज्यादा तकलीफ नहीं होती पैसो के पीछे भागते हुए थक जाओगे थोड़ा ठहर कर देखो जिंदगी को थोड़ा आराम चाहिए

निरंतर अभ्यास करने वालों को

निरंतर अभ्यास करने वालों को सफलता जरूर मिलती है जो एक दो बार हारकर प्रयास करना छोड़ देते हैं उनके लिए मंजिल आस बनकर रह जाती है हार के कारणों को समझकर जो प्रयत्न जारी रखते हैं मंजिल उनको हासिल हो जाती है पर्दा लगाकर रखना हर सामान पर सबकी नजर अच्छी नहीं होती कुछ अच्छे भले लोगों का ईमान डगमगाते हुए देखा है

शायरी-जिंदगी मिली है अच्छा परिवार मिला है

जिंदगी मिली है अच्छा परिवार मिला है सद्भावना रखते हैं अच्छा संस्कार मिला है हर कोई प्यार करता है हर कोई चाहता है मुझे खुशियों का संसार मिला है  अहंकार उसके रग रग में है उसका इतराना देखकर हैरान रहता हूं आखिर खुदा ने किस घड़ी में बनाया होगा