1-सपने उनके सच होते हैं जो सपने को खुली आँखों से देखते हैं
बन्द आँखो से देखे गये सपने
नींद खुलने के बाद टूट जाते हैं
2-कास उनके दिल की हक़ीक़त को समझ पाया होता अपने दिल के अरमानों को उनसे कह पाया होता लोग उनको बहला-फुसला नहीं पाते जो हर वक्त उनके साथ रह पाया होता
3-ये बेवफ़ा हमने अपनी मोहब्बत को आंशुओ से धोया है ये आँखों के आंशू सुखे हुए है इन आँखो की गहराई में उतर कर देखो हम कितना रोए है
4-फूलों की तरह ज़िंदगी में महकती रहना प्यार बन के उम्र भर बरसती रहना हो जाये कोई ख़ता मुझसे अगर देके सज़ा माफ़ करती रहना
2-कास उनके दिल की हक़ीक़त को समझ पाया होता अपने दिल के अरमानों को उनसे कह पाया होता लोग उनको बहला-फुसला नहीं पाते जो हर वक्त उनके साथ रह पाया होता
3-ये बेवफ़ा हमने अपनी मोहब्बत को आंशुओ से धोया है ये आँखों के आंशू सुखे हुए है इन आँखो की गहराई में उतर कर देखो हम कितना रोए है
4-फूलों की तरह ज़िंदगी में महकती रहना प्यार बन के उम्र भर बरसती रहना हो जाये कोई ख़ता मुझसे अगर देके सज़ा माफ़ करती रहना