1-तुम साथ देना हमसफ़र बनके
दुनियाँ की फब्तियों से बेख़बर बनके
बदल देते है लोग दिमाग़ बातों से
राज करती रहना मेरे दिल पर हर वक्त असर बनके
2-तुम्हरी याद मे सुबह होगी
तुम्हारी यादों मे शाम होगी
हम तुम्हारा पिछा नहीं छोड़ने वाले
बेशक तेरा प्यार मे मेरी ज़िंदगी बर्बाद होगी
3-फैलाओं इतना, अपने हुस्न का जलवा
असर दिवानो के दिल तक जाये
छेड़े हर कोई, दिल का अफ़साना
मगर तेरा प्यार को भी न पाये
4-तुम मुझे जितना चाहे बर्बाद कर लो
मै सिर्फ तुमसे प्यार करूगा
हो सकता है तुम्हारी नज़र हमारी वफा पर पड़े
तुम्हें खुद अपने कर्मो से शर्मिंदा होकर संमलने का मौका मिले
2-तुम्हरी याद मे सुबह होगी
तुम्हारी यादों मे शाम होगी
हम तुम्हारा पिछा नहीं छोड़ने वाले
बेशक तेरा प्यार मे मेरी ज़िंदगी बर्बाद होगी
3-फैलाओं इतना, अपने हुस्न का जलवा
असर दिवानो के दिल तक जाये
छेड़े हर कोई, दिल का अफ़साना
मगर तेरा प्यार को भी न पाये
4-तुम मुझे जितना चाहे बर्बाद कर लो
मै सिर्फ तुमसे प्यार करूगा
हो सकता है तुम्हारी नज़र हमारी वफा पर पड़े
तुम्हें खुद अपने कर्मो से शर्मिंदा होकर संमलने का मौका मिले