1.ज़िंदगी हर मोड़ पर इम्तिहान लेती है जिसका हल बड़ा मुश्किल ऐसे सवाल देती है कभी मुस्कुराती है जिंदगी कभी मुश्किलों में डाल देती है 2. आती हो मिलने तो जाती हो क्यों, सच बताओ सनम सताती हो क्यों, प्यार ऐसे करो कि छलक जाए आंसू ,ग़म के नहीं खुशी के मगर 3. दिल से निकली आवाज को लिख देते हैं किताबों में आज भी जीते हैं तेरे वादों में कुछ भी कर जाएंगे हम जाने मन खोट मत रखना अपने इरादों में 4. तुम्हारी बातों पर कोई भरोसा नहीं तुम पर भी कोई भरोसा नहीं दिल को समझाता हूं उसकी बातों पर एतबार न कर दिल पागल है उसके प्यार को क्षण भर के लिए भूल पाती नहीं 5. आजमाएंगे किस्मत मोहब्बत की दुनिया में उतर कर कभी, मुझे पता है प्यार का मजा लेने के बाद कहते हैं प्यार न करना कभी 6.रूठ कर जा रही हो तो रूठ कर जाओ मगर यह सोचकर जाओ दोबारा हम न मिलेंगे यह रिश्ते हैं जिंदगी भर के लिए इसे तोड़ दोगी तो यह रिश्ते फिर न जुड़ेंगे
हिंदी शायरी | शायरी संग्रह | लव शायरी | Hindi shayari | shayari Sangrah | love shayari