सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शायरी-तकलीफ हद से ज्यादा होती है

तकलीफ हद से ज्यादा होती है अपना बनाकर छोड़ गई मेरे तरफ देखना भी गुनाह समझती है रिश्ता ऐसे तोड़ गई फिर भी मेरा दिल उसे गैर मानने को तैयार नहीं होता


गुस्से में अपनों को बर्बाद कर देने के बारे में सोचना भी गलत है गुस्सा ठंडा होने पर पछताने के अलावा कुछ नहीं बचता

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शायरी-जिंदगी हर मोड़ पर इम्तिहान लेती है

1.ज़िंदगी हर मोड़ पर इम्तिहान लेती है  जिसका हल बड़ा मुश्किल ऐसे सवाल देती है कभी मुस्कुराती है जिंदगी कभी मुश्किलों में डाल देती है 2. आती हो मिलने तो जाती हो क्यों, सच बताओ सनम सताती हो क्यों, प्यार ऐसे करो कि छलक जाए आंसू ,ग़म  के नहीं खुशी के मगर 3. दिल से निकली आवाज को लिख देते हैं किताबों में आज भी जीते हैं तेरे वादों में कुछ भी कर जाएंगे हम जाने मन खोट मत रखना अपने इरादों में 4. तुम्हारी बातों पर कोई भरोसा नहीं तुम पर भी कोई भरोसा नहीं दिल को समझाता हूं उसकी बातों पर एतबार न कर दिल पागल है उसके प्यार को क्षण भर के लिए भूल पाती नहीं 5. आजमाएंगे किस्मत मोहब्बत की दुनिया में उतर कर कभी, मुझे पता है प्यार का मजा लेने के बाद कहते हैं प्यार न करना कभी 6.रूठ कर जा रही हो तो रूठ कर जाओ मगर यह सोचकर जाओ दोबारा हम न मिलेंगे यह रिश्ते हैं जिंदगी भर के लिए इसे तोड़ दोगी तो यह रिश्ते फिर न जुड़ेंगे

शायरी-तन्हाई में मेरा दम घुट रहा है

तन्हाई में मेरा दम घुट रहा है कोई वफा का दरिया मिले जिसमें डूब जाए जो ऐसे हालात बने रहे गम इतना है जनाजा निकलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा  मैं एक-एक पैसा जुटाता रहा घर परिवार बनाता रहा खुशियों में गुजरी जिंदगी भाग्यवान हूं जो खुदा ने इतना दिया है मोहब्बत के नाम पर धोखा मिला है कांटो का चुभन दर्द मिला है काश वक्त रहते उनके इरादों को समझ सका होता जिंदगी में इतनी ज्यादा तकलीफ नहीं होती पैसो के पीछे भागते हुए थक जाओगे थोड़ा ठहर कर देखो जिंदगी को थोड़ा आराम चाहिए

शायरी-उसको मजा आता है मुझे सताने में

उसको मजा आता है मुझे सताने में काफी वक्त गुजार दिया मुझे आजमाने में सच में जो अपने दिल की बात कहूं तुमसे सुंदर कोई नहीं है इस जमाने में